बीस दिनों पूर्व बरामद हुई किशोरी को दुबाराआरोपियों के परिजनों ने उठाया ,नही सुनी गई फरियाद
किशोरी को बहला फुसला कर भगाने के आरोप में जेल में मुख्य आरोपी राहुल पुत्र फेकू
साजिश कर तहत आरोपी के परिजन द्वारा लड़की को अगवा करने का आरोप
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया । बीस दिनों पहले बरामद हुई किशोरी को दुबाराआरोपी के परिजनों द्वारा अगवा करने का आरोप सामने आया । पीड़ित महिला द्वारा बताया गया बिगत 20 दिनों पूर्व मेरी पुत्री को बहला फुसला कर राहुल पुत्र फेकू भगा ले गया था । जिसके शिकायत पर लड़की को बरामद कर राहुल पुत्र फेकू का जेल में भेज दिया गया । किशोरी अपने माँ के साथ रहती थी । पुनः दुबारा 4 जनवरी को मेरे घर राहुल के परिजन सहित रिस्तेदार दर्जनों के संख्या में आकर मेरी पुत्री को उठा ले गए । तब से पीड़ित महिला समीरा देवी पत्नी पांचू लगातार थाना से लेकर चौकी तक चक्कर लगा रही लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही । महिला ने बताया पुनः लड़की को अगवा हो जाने से भयभीत है । अनहोनी की आशंका जाहिर कर रही है । लेकिन मेरी पुत्री का पता नही चल रहा है । पुलिस मेरा पुनः सहयोग नही कर रही है । आरोपियों का मन बढ़ चुका है । महिला पुत्री की रक्षा करने में सक्षम नही है । पुलिस बल का सहयोग न मिल पाने से भयभीत बताई। अंतिम में मीडिया का सहयोग लेकर अपनी पीड़ा ब्यक्त कर रही हूं ।