ब्यूरो रिपोर्ट – राजनारायण मिश्र, आजमगढ़
– विश्व व्यापी महामारी कोरोना की तीसरी लहर लोगों को बड़ी तेजी से अपने चपेट मे ले रहा है |कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत भारत सरकार और प्रदेश सरकार काफ़ी चौकन्ना है तो वहीँ निजी शिक्षण संस्थान भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन और 15-18 वर्ष के बच्चों मे संक्रमण फ़ैलने से रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रक्रिया का अनुपालन कर रही है ताकि बच्चों मे संक्रमण न हो और विगत दो वर्षो से प्रभावित शिक्षण प्रक्रिया को सरकार के निर्देशानुसार चलाया जा सके और बच्चों के भविष्य एवं जीवन सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके |
इसी क्रम मे कप्तानगंज बाजार की अग्रणी शिक्षण संस्थाओं मे से एक दि इनोवेटिव अकेडमी के प्रबंधक संजय राय और प्रिंसिपल उमेश उपाध्याय द्वारा विद्यालय परिसर मे टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया |
इस आयोजन मे संस्थान के शिक्षकों ने विद्यालय मे पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बच्चों मे संक्रमण के रोकथाम के प्रति जागरूक कर परिसर मे आयोजित टीकाकरण शिविर मे भाग लेने के लिए आह्वाहन किया |
विद्यालय के प्रिंसिपल ने बताया कि आयोजित शिविर मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज का पूरा सहयोग मिला जिससे कुल 82 बच्चों को वैक्सीन दी गयी |इस अवसर पर प्रिंसिपल ने संस्थान के शिक्षकों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया |