ब्यूरो रिपोर्ट – हरेंद्र यादव, गोरखपुर
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर गोरखपुर के तत्वावधान में गुरुवार को वार्ड नं 28 अंतर्गत जंगल सालीग्राम, शिवपुर साहब गंज और मलिन बस्तियों में जाकर भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां घर घर जाकर लोगों में बताया गया।
संपर्क अभियान के तहत पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया और स्टीकर चस्पा किया गया। जनता में पार्टी को भारी बहुमत से जिताकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सहभागी बनने की अपील की गई।
संपर्क अभियान में मुख्य रूप से वार्ड के वरिष्ठ नागरिक समेत महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, मंत्री रविंद्र कुमार, संदीप मझवार, सनी भारती, महानगर मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन कार्यसमिति सदस्य महेंद्र गौतम, पूर्व महामंत्री शक्ति प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।