अम्बेडकरनगर जिले मे सवारी बस को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आपस में भिड़ गए गनीमत रही हादसे में कोई जनहानि नही हुई और लोग बाल बाल बच गए ।आपको बता दे कि तहसील आलापुर के निकट टीयमटीसी की सवारी बस को बचाने के चक्कर में दो ट्रक आपस में भिड़ गई और दोनो ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई । ट्रकों की भिड़ंत हो जाने पर लोगो मे अफरा तफरी मच गई परन्तु किसी को चोट नही आई ।ट्रक चालक सुरक्षित रहे सूचना पर आलापुर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और क्षतिग्रस्त ट्रक संख्या UP50 BT 9567 एवं दूसरे ट्रक को रास्ते से हटवाकर बाधित आवागमन शुरू किया । हादसे में सैकड़ों लोगों की जान बाल बाल बचने से लोगो ने राहत की सांस ली।