आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना के पुरुषोत्तमपुर में 4 दिन पूर्व घर के समीप जाते समय महिला को हमलावरों द्वारा गोली मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने उसके पति समेत तीन को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि पति का क्लीनिक पर आने वाली अन्य लड़की से प्रेम संबंध है। जिसको लेकर पत्नी से वाद-विवाद होता था। इसलिए पति ने ही साजिश रच कर भाड़े के शूटरों से अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए का प्रयास किया था। तीनों के कब्जे से दो तमंचा व ₹20 हजार रु बरामद हुआ है। खास बात है कि आरोपित पति एक तीर से दो निशाने लगा रहा था अपनी पत्नी की हत्या कर अपने पड़ोसियों जिससे उसका वह युवा चला था उनको ही हमलावरों के रूप में नामजद कर दिया था। 15 जनवरी को सुबह 9 बजे जीयनपुर कोतवाली के अजमतगढ़ में क्लीनिक चलाने वाले डॉ राहुल राम अपनी पत्नी के सोनोग्राफी की जांच कराने के लिए आजमगढ़ जिला मुख्यालय ले जाने की तैयारी कर रहा था। आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर जब राहुल अपनी कार में था और उसकी पत्नी रीना गांव के रास्ते से मुख्य मार्ग पर कार के पास आ रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर फायरिंग कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसे आजमगढ़ जिला अस्पताल लाया गया था जहां से बीएचयू रेफर कर दिया गया था। जहां अभी भी इलाज जारी है। साजिश के अनुसार राहुल ने अजमतगढ़ के ही हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र कुमार और उसके साथी जुगनू कुमार को गोली मारने के लिए भाले भाड़े पर लिया था। धर्मेंद्र पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज हैं। पति के इशारे पर ही शूटर उसकी पत्नी को गोली मारे थे। हालांकि गोली लगने के बाद महिला की जान बच गई थी लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला का पति अजमतगढ़ में क्लीनिक के अपने पड़ोसी पंकज वर्मा व श्रवण वर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस इसके बाद जांच कर रही थी। पुलिस के अनुसार आज मुबारकपुर थाना अंतर्गत बुढ़हू बाबा के मंदिर के पास तीनों बातचीत कर रहे थे और घटना को अंजाम देने के लिए ₹20 हजार रु पति शूटरों को दे रहा था तभी तीनों धर दबोचे गए।