रमेश यादव को मिल रहा है जनता का दुलार
विघटनकारी शक्तियां अराजकता पैदा करने पलायन की सोची समझी रणनीति के तहत फिर यूपी के गोपालपुर विधानसभा में अराजकता की आग में झोंकने की साजिश के तहत इस चुनावी समर में आ रही है।तो दूसरी और नए यूपी को देश के नंबर वन प्रदेश के रूप में स्थापित करने के संकल्प के साथ बसपा है। यूपी के लिए बेहतर कौन है जनता तय कर चुकी है।
गोपालपुर विधानसभा मे बसपा पार्टी का जनसंपर्क बहुत ही तेजी से चल रहा है।आपको बतादे कि बर्तमान विधायक की बात कही जाय तो क्षेत्र में टिकट कंफर्म होने पर कई जगह नाराजगी,तो कही लोगो ने पुतला फुका।केवल विकास के नाम पर ही वोट देने का निर्णय जनता कर रही है।इस सरकार को दृष्टिगत देखते हुए उत्तर प्रदेश में अत्याचार गुंडागर्दी बहुत ही चरम सीमा को देखने को मिली है। आज भी यूपी में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है।खुले आसमान मे चैन की सांस नहीं ले पा रही है।इसी कडी मे रमेश यादव को बसपा प्रत्याशी घोषित की है।गोपालपुर विधानसभा का चुनाव विकास का मुद्दा बना हुआ है।मीडीया से रुबरु होते हुए रमेश यादव ने कहा की बुथ न0 1 देवराचंल से शुरु होता है विकास के नाम पर देखा जाय तो गोपालपुर शुन्य के बराबर है।गोपालपुर की जनता को सभी दलो ने ठगने का काम किया है । देवराचंल मे ना ही शिक्षा की समुचीत ब्यवस्था है।और ना ही अस्पताल की।आपको बतादे कि हर चट्टी चौराहे पर जमकर चुनावी चर्चा शुरु हो गयी है।और समर्थक अपने पार्टी का दावा ठोक रहे है।रमेश यादव बसपा पार्टी के नितियो को जन जन तक पहुचाने का कार्य भी बहुत ही तेजी से कर रहे है।इनकी चर्चा क्षेत्र मे बहुत ही जोरो पर चल रही।साथ मे सुर्यभान ऊर्फ शोखा ने कहा की जबसे रमेश यादव गोपालपुर क्षेत्र मे आए है तबसे गरीबो शोषित बंचीतो के हक की लडाई लडते चले आ रहे है।और हमेशा लडते रहेगे।वहा क्षेत्रीय लोगो के साथ देवारा विकास सेवा समित के अध्यक्ष रामकेदार यादव,रवि यादव तहसीलदार यादव आदि लोग उपस्थित थे।