संवाददाता- जितेन्द्र कुमार, खजनी, गोरखपुर
गोरखपुर: खनन माफियाओं पर तहसील प्रशासन ने नकेल कसा| बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों की सूचना के बाद तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता के आदेश पर नायब तहसीलदार अलका सिंह व झंगहा थाना प्रभारी संतोष अवस्थी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई| जिसमे एक जेसीबी व 3 डंपर बरामद किया गया है| यह मामला झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदवा तटबंध के पास का है|