देवारा कदीम (नहरूमपुर) गांव में मंगलवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे ग्रामीणों ने बच्चा अपहरण के पप्रयास का आरोप लगाते हुए दो लग्जरी कार में सवार पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछ-ताछ में जुटी है । बतादें कि उक्त गांव के करिया का पूरा निवासी छन्नूलाल यादव का दस वर्षीय पुत्र सुनील यादव बगल के देवारा जदीद गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा चार का छात्र है । प्रतिदिन की भांति बच्चों के साथ पैदल स्कूल गया था । छुट्टी के बाद वह साथियों के साथ घर वापस लौट रहा था । सुनील ने बताया कि वह घर से लगभग एक किलोमीटर पहले पहुंचा था कि सड़क पर दो कारें आकर रुकीं जिसमें सवार लोगों ने उसे बुलाकर रास्ता पूछा और हाथ पकड़ कर गाड़ी में खींचने लगे, तभी उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगो ने दौड़ कर दोनों कार में सवार पांचो लोगों को पकड़ लिया । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सफेद डस्टर व एक काले रंग की क्रेटा कार जिस पर छत्तीसगढ़ का नंबर अंकित है के साथ पांचों आरोपियों को थाने लेकर आई और पूछताछ में जुट गयी । पकड़े गये आरोपियों में एक छत्तीसगढ़, एक अंबेडकर नगर तथा तीन गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं |जबकि कुछ लोगों का कहना है कि पकडे गए पांचों आरोपी पशु व्यापार से जुड़े है जो उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पशुओं का व्यापार करते है |इस घटना को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है |थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है । तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी |
बाईट – सुनील यादव