बच्चा चोरी की अफवाह के बीच साइकिल पर कपड़े रखकर व्यापार करने वाले की पिटाई
औरैया जनपद निवासी मुकेश कुमार की ग्रामीणों ने की पिटाई
जहांगीरगंज थाना अंतर्गत गिरैया बाजार के पास का मामला
आलापुर, अंबेडकरनगर।
पुलिस के बार-बार हिदायत देने के बाद भी बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला गिरैया बाजार का है जहां फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले की ग्रामीणों ने बुरी तरह पिटाई कर दी। किसी सज्जन व्यक्ति द्वारा भी बचाव करने पर मुकेश अपनी जान बचाकर चौराहे तक आ पाया। आपको बताते चलें कि
बच्चा चोरी की अफवाह के बीच गांव मोहल्ले में कपड़े बेचकर जीविका चलाने वाला व्यापारी की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक औरैया निवासी मुकेश कुमार जहांगीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघर बाजार में किराए के मकान में 1 साल से रहकर कपड़े का व्यवसाय करता है। मुकेश कुमार ने बताया कि वह साड़ी की बिक्री के लिए गिरे या स्थित मजे लेने गया था जहां ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी बार बार समझाने के बावजूद भी कोई मानने को तैयार नहीं था काफी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति किसी तरह गांव से निकालकर गिरे या बाजार में छोड़ा जिसके बाद वह किसी तरह अपने किराए के मकान में पहुंचकर अपनी आपबीती मीडिया के सामने बयां की।