आजमगढ़; घाघरा नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित देवरांचल के लोगों से मिलने पहुंचे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय से बाढ़ में विस्थापित लोगों ने अपनी हालत बताते हुए बाढ़ से नस्ट हुए घरों,फसलों व घरों में रखे अनाज के कारण आयी बदहाली बतायी |विस्थापितों ने आजमगढ़ प्रशासन की उदासीनता की शिकायत भी उनसे की |पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाढ़ से देवरांचल की हालत बहुत ख़राब होने के साथ फसलों की भी बर्बादी हो गयी है और आम जन जीवन भी प्रभावित हुआ है | उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अधिकारिओं से बात करके बिजली, आवश्यक दवाईओं व पशुओं के चारे की व्यवस्था की गयी है |डी एम के ट्वीट पर हुए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हमें यह जानकारी नहीं है कि जिलाधिकारी ने क्या कुछ लिखा है परन्तु यहाँ बाढ़ से पूरा देवारा प्रभावित है इस लिए इस क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित होना चाहिए और मैं इस क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा |