ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप, महाराष्ट्र
मुंबई| अंबा पुलिस ने बीते देर रात एनएच-139 के एरका कॉलोनी के समीप से शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने दो हजार बोतल देसी शराब लदी एक सूमो को पकड़ा है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। सूमो में 80 कार्टन में शराब की बोतलें थी। एक बोतल तीन सौ एमएल की है और शराब की कुल मात्रा छह सौ लीटर है। थानाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार भारती ने बताया कि देर शाम को सूचना मिली थी कि हरिहरगंज की ओर से तस्कर सूमो से शराब की खेप लेकर आने वाले हैं। एरका चेक पोस्ट के समीप नाकेबंदी की गई जिसका वे नेतृत्व खुद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देर रात हरिहरगंज की ओर से आ रही एक गाड़ी पुलिसकर्मियों से थोड़ी दूर ही सड़क किनारे खड़ी हो गई। पुलिस के वहां पहुंचने से पहले तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गया। सर्च करने पर गाड़ी में शराब की पेटियां लदी मिली। मौके से उसे जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जब्त गाड़ी के आधार पर तस्कर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। गाड़ी मालिक भी इस मामले में अभियुक्त बनाए गए हैं।