साल 1992 में आई फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले शाहरुख खान पूरे तीस सालों से फिल्म इंडसट्री पर बादशाहत कर रहे हैं. शाहरुख को देखने के लिए उनके फैंस का दिल बेचैन रहता है और उनके करोड़ो चाहने वालों की लिस्ट में फिल्म जगत के एक बहुत ही जबरदस्त अभिनेता का नाम भी शामिल है जिन्होंने हाल ही में शाहरुख से हुई पहली मुलाकात की यादों शेयर किया हैं
शाहरुख के उस शानदार फैन का नाम आयुष्मान खुराना है. दरअसल आयुष्मान हाल ही अपनी रिलीज हुई ‘ऐन एक्शन हीरो’ के प्रमोशन करते हुए शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर से निकले. मन्नत के बाहर एकटर की कई तस्वीरें वायरल हुई और इसी बीच आयुष्मान ने इंडिया टुडे शाहरुख के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘जब मैं शाहरुख खान से पहली बार मिला था उस टाइम मैं एक रेडियो जॉकी हुआ करता था. मैं रेडियो बाइट के लिए उनसे मिलने के लिए गया था लेकिन वो एक एड की शूटिंग में बिजी थे. मैं उन्हें देखकर इतना खुश हुआ कि वहीं बैठ कर उन्हें देखता रहा और मुझे चाय पानी देकर कहा गया कि सर अभी बिजी हैं.’
अपनी बात को जारी रखते हुए आयुष्मान खुराना ने आगे कहा कि ‘उस टाइम मेरी शाहरुख से मुलाकात नहीं हुई लेकिन इसके कुछ वक्त के बाद जब मैं टीवी एंकर बन गया और वो अपनी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के प्रमोशन के लिए आए स्टेज पर आए तो मैं उन्हें देखकर मुझे जो खुशी हुई थी वो मैं शब्दों में नहीं बता सकता. मैं उनसे टेलीप्रॉम्टर की मदद से सवाल कर रहा था और ये ऐसी फीलिंग थि कि जब मैने उनकी फिल्म देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदे थे क्योंकि मैं बचपन से ही उनकी बहुत बड़ा फैन रहा हूं.’