ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप
औरंगाबाद: जिला अंतर्गत चार लाख 407 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। 0 से 5 साल तक के बच्चों को यह दवा दी जानी है। इसको लेकर शनिवार को औरंगाबाद जिला मुख्यालय में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 439748 घरों तक पहुंच कर बच्चों को दवा दी जानी है। इसके लिए 939 दल बनाए गए हैं जबकि 160 ट्रांजिट दल हैं। कुल 24 मोबाइल दल हैं जबकि 1138 कुल दल इसमें काम करेंगे। पल्स पोलियो अभियान के लिए 346 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। 214 ईट भट्ठा को चिन्हित किया गया है जहां पहुंचकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान एक भी बच्चा नहीं छूटे, इसका प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर बीडीओ, सीडीपीओ, डॉ श्याम कुमार, रवि कुमार, कामरान खान सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। जागरूकता रैली में शामिल सेविका सहायिका ने पल्स पोलियो उन्मूलन से संबंधित नारे लगाए।