रिसियप पुलिस ने दबोचा, ट्रक से शराब ले जा रहे थे तस्कर

दिल्ली

ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील विष्णु चिलप 

रिसियप पुलिस ने एनएच-139 से शराब लदा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक से 598 कार्टन में 5273.28 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। इस क्रम में दो तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। जेल जाने वालों में चालक पंजाब के फिरोजपुर जिले के मखु थाना क्षेत्र के पैंट पदरी निवासी बीकर सिंह तथा संचालक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मढिहान थाना क्षेत्र के नदीहार निवासी अजीत विश्वकर्मा शामिल है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग पटना से सूचना मिली थी कि एनएच 139 के रास्ते तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे हैं। इस आधार पर टीम का गठन कर एनएच की नाकेबंदी की गई। पुलिस को देखने के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने की फिराक में था। पीछा कर ट्रक को पकड़ा गया और सर्च करने पर उसने शराब से भरे कार्टन मिले। मौके से ट्रक चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया तथा शराब समेत ट्रक जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि 375 एमएल के 50 कार्टन रॉयल जनरल, 750 एमएल के 49 कार्टन रॉयल स्टैग, 180 एमएल के 104 कार्टन रॉयल स्टैग, 750 एमएल का 20 कार्टन मैकडॉवेल, 375 एमएल का 80 कार्टन मैकडॉवेल, 180 एमएल का सौ कार्टन मैकडॉवेल, 375 एमएल का 79 कार्टन इंपिरियल ब्लू, 180 एमएल का 98 कार्टन इंपिरियल ब्लू तथा 750 एमएल का 18 कार्टन इंपिरियल ब्लू शराब बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार चालक व संचालक के अलावे ट्रक मालिक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। ट्रक मालिक तक पहुंचने का प्रयास जारी है।

 

शराब लदा ऑटो जब्त, तस्कर फरार

कुटुंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एरका नहर पुल के समीप शराब लदा एक ऑटो जब्त किया है। ऑटो से तीन सौ एमएल की 875 बोतल देसी शराब, 375 एमएल की 48 बोतल इंपीरियल ब्लू व्हीस्की तथा पांच सौ एमएल की चार बोतल किंगफिशर बियर बरामद हुई है। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि हरिहरगंज की ओर से तस्कर ऑटो से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं। इस आधार पर पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एरका कॉलोनी के समीप नाकेबंदी कराई गई। किसी तरह तस्करों को पुलिस की भनक लग गई और वे नहर वाले रोड में ऑटो घुमाकर गाड़ी खड़ाकर भाग गए। ऑटो से कुल 282.5 लीटर शराब बरामद हुई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *