ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी | जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुल्तानुपर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एस0पी0 सिंह ने बताया कि दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद के जिला मुख्यालय सहित समस्त तहसील मुख्यालयों पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें दिनांक 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी/लोक प्राधिकरणों जैसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के ई-चालान साप्टवेयर से एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत लम्बित चालानी वादों का निस्तारण, अभिभावक एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007 के अन्तर्गत गठित भरण पोषण सम्बन्धी प्रकरणों में सुलह समझौता के जरिये अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।