धुम धाम से मनायी गयी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व केशभान राय की जयन्ती

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

गोलाबाजार, गोरखपुर।
गोला तहसील क्षेत्र के गोला कौड़ीराम मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित आनन्द विद्यापीठ इन्टर कालेज ककरही पर शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुर्व शिक्षा राज्य मंत्री स्व केशभान राय की106 वीं जयंती धुम धाम के साथ सादे समारोह के रूप में मनाई गयी ।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी और गणमान्य लोगों ने स्व राय साहब की मुख्य द्वार पर स्थापित प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर जन्म् दिवस मनाया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केशभान राय एकेडमी पड़ौली के डायरेक्टर शिवप्रताप राय संचालन विद्यालय के एन सी सी अधिकारी अजय शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह,प्रबंधक रवि प्रताप राय एवम शिक्षकों ने स्व केशभान राय की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पित कर किया।
अध्यक्षता कर रहे केशभान राय एकेडमी के डायरेक्टर शिवप्रताप राय ने यहां उपस्थित छात्र – छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्व केशभान राय के बताए मार्गों पर चलने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि स्व राय साहब एक आदर्श पुरुष थे। जो सादा जीवन उच्च विचार के आदर्शों को लेकर चलते थे। उनका मानना था कि हमें दिखावा नहीं करना चाहिए,हमें अपने कर्तव्यों का पालन पुरी निष्ठा और लगन के साथ करनी चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रबंधक रवि प्रताप राय,प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, शिक्षक अनिल राय, अनिल यादव, समीर राय, रजनीश सिंह, दीपक सिंह, रामप्रकाश, बीरेन्द्र, चन्द्रमा चौधरी, प्रवेश मौर्य, अजय सिंह पटेल, विनोद तिवारी, शिव प्रकाश गुप्ता, दीनानाथ, महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे.