कठिन प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं ने माडल रूप का किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


दक्षम के माध्यम से बच्चों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन विद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया वह काबिले तारीफ है बच्चों ने दक्षम के माध्यम से अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर माडल रूप प्रदर्शित किया।
उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी वांसगांव अनुराग कुमार सिंह ने शनिवार को टी आर सी मेमोरियल शिवराज पुर मनवे में आयोजित विज्ञान व कला प्रदर्शनी के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के अध्यापक गणों द्वारा बच्चों के अन्दर छिपी ऊर्जा को प्रदर्शित करने का बेहतर प्रयास किया है इन बच्चों ने स्माल सिटी, इलेक्ट्रिक कार, चिड़िया घर,सोलर सिस्टम,माडल सिटी, चन्द्रयान -4, रोवोट सहित दो दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट बच्चों ने बनाया जिसका निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार वांसगांव नरेंद्र कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा किए गये विज्ञान प्रदर्शनी की काफी सराहना की। नौवीं के छात्र मिंटू रजाक ने प्रथम, ग्यारहवीं की छात्रा पलक सिंह ने दुसरा व छठवीं के छात्र विवेक यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिसे विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया।कार्यक्रम के आयोजक व प्रबंधक राम प्रीत चन्द ने बच्चों के प्रतिभा की सराहना करते हुए आए हुए सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा राजेश मिश्रा,एस आई मनोज कुमार सिंह,ब्लूमिंग फ्लावर एकेडमी के प्रबंधक रविन्द्र प्रजापति,शिव कुमार यादव,उप प्रधानाचार्य दिव्या शुक्ला, आशीष पाठक,वृजेश,दीपक कुमार, लोकेश यादव, आदर्श चन्द,आयुष चन्द,आकाश चन्द,विशाल चन्द,त्रिलोकी नाथ पांडेय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।