पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल, ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल कार्यक्रम में शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
विन्ध्याचल , मीरजापुर । काफी समय से शिलान्यास की अटकलों पर आखिर विराम लग ही गया। दिन के अपराह्न तीन बजे विन्ध्यधाम गृहमंत्री अमितशाह पहुंचे। धाम मन्दिर पर बीस मिनट कार्यक्रम में सबसे पहले माँ विन्ध्यवासिनी का चरणपूजन और । दर्शन नगर बिधायक रत्नाकर मिश्र ने अमित शाह, योगी आदित्य नाथ को कराया। इसके बाद विन्ध्य कॉरिडोर का भूमिपूजन किया । काशी विश्वनाथ के महन्थ श्रीकान्त व विन्ध्याचल के अगस्त द्विवेदी की अगुआई में छह पंडित ब्राह्मणों ने मंगलाचरण से मंत्रोच्चार की । मंत्रोच्चार से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो गया ।में करीब 13 मिनटों में भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विन्ध्यवासिनी मन्दिर से पूजनस्थल तक गृहमंत्री को कॉरिडोर की योजनाओं के बारे में जानकारी देते दिखाई दिए । लाल कपड़े में बंधे पाँच ईंटो को गृहमंत्री, मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन के लिए खोदे गए गड्ढे में प्रतिष्ठित किया । गृहमंत्री ने नारियल बलि भी प्रदान की । भूमिपूजन के दौरान विधिवत आरती पूजन कर हर हर महादेव व माँ विन्ध्यवासिनी के जयकारे की उद्घोष के साथ पूजन प्रक्रिया का समापन करने के पश्चात , सभा स्थल के लिये मीरजापुर शहर में स्थित जीआईसी मैदान के लिए प्रस्थान कर गए । पक्काघाट पर जाकर माँ गंगा का दर्शनपूजन के कार्यक्रम में गृहमंत्री के न जाने से लोगों में थोड़ी मायूसी देखी गई ।गृहमंत्री, मुख्यमंत्री को दर्शनपूजन नगर बिधायक मिर्जापुर रत्नाकर मिश्र ने कराया । मन्दिर में मुख्यपुजारी के रूप में सुधाकर मिश्र मौजूद रहे । दर्शन सहयोग में पद्माकर मिश्र व पाँच पंडितो ने मंत्रोच्चार किया । दर्शन के दौरान ब्राह्मणों ने शंखनाद किया ।कार्यक्रम के दौरान पर्यटनमंत्री नीलकण्ठ तिवारी , केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल , उर्जाराज्य मंत्री रमाशंकर पटेल , नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल,भाजपा युवा नेता भेटुआ( अमेठी) ब्लाक प्रमुख आकर्ष शुक्ल इत्यादि सैकड़ो जनप्रतिनिधि मौजूद रहे । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एडीजी जोन वाराणसी बृज भूषण शर्मा , मण्डलायुक्त योगेश्वरराम मिश्र , डीआईजी रेंज जे रविन्द्र गौड़ , जिलाधिकारी प्रवीणकुमार लक्षकार , पुलिस अधीक्षक अजयकुमार सिंह , अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह , पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा , नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह इत्यादि तैनात रहे ।