क्षेत्र में जगह जगह शिविर लगाकर किया गया कोविड टीकाकरण

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

 

संग्रामपुर, अमेठी| मंगलवार को विकासखण्ड संग्रामपुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सहजीपुर, गूजीपुर, मल्हूपुर, आदि गाँवो की प्राइमरी पाठशाला तथा कई अन्य जगहों पर प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग से स्वास्थ्यकर्मियों तथा आशा कार्यकर्त्रियों द्वारा शिविर लगाकर कोविड गाइडलाइन का पालन कराते हुए टीकाकरण का कार्य किया गया।

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनज़र चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के क्रम में क्षेत्र में जगह जगह शिविर लगाकर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। सहजीपुर गाँव की प्राइमरी पाठशाला में टीकाकरण कार्य कर रही ए.एन.एम. गायरी देवी ने बताया कि क्षेत्र में बनाये गए सभी टीकाकरण स्थलों पर कोविशील्ड वैक्सीन के पर्याप्त डोज़ उपलब्ध हैं। फिर भी अगर वैक्सीन कम पड़ी तो और वैक्सीन मंगवाई जाएगी। क्षेत्र के लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। दिन भर टीकाकरण केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ लगी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *