24 अगस्त को 25 केंद्रों पर होगी पीईटी की परीक्षा।
20992 अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा में होंगे शामिल।
सभी केंद्रों पर सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक करेंगे तैनात।
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी 23 अगस्त 2021, जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) को नकल विहीन, सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद अमेठी में 25 केंद्रों पर दो पालियों में पीईटी की परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 20992 अभ्यर्थी शामिल होंगे ,जिसमें प्रथम पाली 10:00 से 12:00 बजे में 10496 व द्वितीय पाली 03:00 से 05:00 बजे में 10496 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि ए0एच0 इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना, जीआईसी फुरसतगंज, टीकरमाफी, इन्हौना, राजाफत्तेपुर व जायस, जीजीआईसी सोनारी कला, अमेठी, शाहगढ़, जामों मुसाफिरखाना, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज मुसाफिरखाना, इंटर कॉलेज कालिकन, जनता इंटर कॉलेज रामगंज, मलिक मोहम्मद भारती इंटर कॉलेज जायस, मनीषी महिला पीजी कॉलेज, आरआरपी कॉलेज अमेठी, शिव नायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज, सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर अमेठी, आसल देव इंटर कॉलेज पीपरपुर, रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर, शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी व एसजेएस पब्लिक स्कूल गौरीगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पर्यवेक्षक नामित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों को आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार सीटिंग प्लान निर्धारित कर सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्यों को आवंटित परीक्षार्थियों के अनुरूप कोविड-19 से बचाव के नियमों के अनुसार सीटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पेयजल, शौचालय, कक्षाओं में दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे, राउटर व वॉइस रिकॉर्डर के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीके पांडे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, समस्त उपजिलाधिकारी प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आशुतोष मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।