ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
- जगह-जगह उखड़ी पड़ी सड़क
अमेठी। कहते हैं कि किसानों का विकास काफी हद तक मंडी और बाजार के विकास पर निर्भर करता है और इसके लिए ग्रामीण सड़कों का विकास सबसे अहम भूमिका निभाता है। किंतु, अमेठी तहसील के भेटुवा विकास खण्ड में शारदन और मुसवापुर को जोड़ने वाली लिंक रोड उपेक्षा का शिकार हो रही है। जबकि यह लिंक रोड इतनी महत्वपुर्ण है कि अमेठी जनपद की एक मात्र नवरत्न कंपनी एचएएल और केंद्रीय आयुध निर्माणी कारखाने तक पहुंचाने के लिए यह प्रतिदिन हजारों लोगों का परिवहन करती है। यह लिंक रोड गौरीगंज सुल्तानपुर मुख्य सड़क और अमेठी सुल्तानपुर मुख्य सड़क को भी जोड़ने का कार्य करती है। इसी रोड से शारदन, शुक्लन पुरवा, डालव, धरई, भगीरथपुर, सुमेरपुर, रामदयपुर, जददुपुर, मनीरामपुर, मुसवापुर, सहित दर्जनो गाँव के हजारों लोग यात्रा करते हैं। जिसमे ज्यादातर किसान और मजदूर हैं किंतु फिर भी यह सड़क जगह-जगह उखड़ी पड़ी है। राजगीरों की माने तो उनका कहना है कि आएदिन उनके सायकिल और बाइक के टायर पंचर हो जाते हैं तथा लोग दुर्घटना ग्रस्त भी हो जाते हैं लेकिन कोई ध्यान नही दे रहा है। स्थानीयों ने बताया कि कभी-कभी सड़क पर सुधार का कार्य किया जाता है लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर खराब हो जाती है।