बांसगांव थाने क्षेत्र में चोरी, गहने, नगदी समेत लाखों का नुकसान

बांसगांव थाने क्षेत्र में चोरी, गहने, नगदी समेत लाखों का नुकसान

संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

  • पीड़ित के घर 21 अप्रैल को लड़के की थी शादी

बताया जाता है कि बांसगांव थाने क्षेत्र के दयाशंकर यादव पुत्र स्व राम सूरत यादव निवासी चतुर बंदुआरी जनपद गोरखपुर ने लिखित सूचना देते हुए बांसगांव पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित बीती रात में लगभग 10 बजे मवेशियों के खाने हेतु भूसा गिरवा रहा था उसके बाद खाना खाकर सो गया। अज्ञात चोरों ने छत के उपर के रास्ते घर में घुसकर सारा सामान बैग, संदूक वगैरह घर से बाहर निकाल कर लगभग 400 मीटर दूरी पर उत्तर दिशा में एक नाले में बैठकर सारा सामान विखेर दिया। बैग में लगभग 1 लाख 75000 हजार रुपए नगद तथा लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गए, लेकिन चोरों ने सभी कीमती कपड़े वहीं बिखेर कर छोड़ गए।

सुबह लगभग 5 बजे जब परिवार के लोग जगे तब जाकर जानकारी प्राप्त हुई, जिसकी सूचना तत्काल 112 नम्बर पुलिस को दी। कुछदेर बाद बांसगांव पुलिस व जिले से फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर सघन जांच पड़ताल किया। बांसगांव पुलिस चोरों के छानबीन में जुट गई है।