डॉ. गीता रानी: सनातनी भारतवासियों से माफी मांगें राहुल गांधी

डॉ. गीता रानी: सनातनी भारतवासियों से माफी मांगें राहुल गांधी

संवाददाता- राजेश कुमार गुप्ता 

वाराणसी-
भारतीय जनता पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ, काशी क्षेत्र की सह संयोजक, डॉ. गीता रानी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सनातनी हिंदुओं के प्रति दिए गए बयान पर कड़ा विरोध जताया है। डॉ. रानी ने राहुल गांधी को सनातनी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए सार्वजनिक माफी मांगने का आग्रह किया है।

 सनातन धर्म की महानता पर जोर

डॉ. गीता रानी ने अपने बयान में कहा, "राहुल गांधी ने विश्व एवं भारत के समस्त सनातनी हिंदुओं को हिंसक बताया है, जो कि एक निराधार और अविकसित सोच का परिचायक है। सनातन धर्म का मूल ही सत्य, अहिंसा और सद्भावना पर आधारित है। सनातन धर्म की शुरुआत ही होती है 'सत्य सनातन धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो' से।"

डॉ. रानी ने सनातन धर्म की सहिष्णुता और समावेशिता पर जोर देते हुए कहा, "सनातनी हिंदू इतने सहिष्णु हैं कि आक्रमणकारी मुगलों को भी आत्मसात कर लिया। हिंदुओं ने कभी भी अपने धर्म के विस्तार के लिए हथियार नहीं उठाया, और यही कारण है कि विश्व में आज एक भी देश हिंदू राष्ट्र नहीं है।"

राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आलोचना

राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए डॉ. रानी ने कहा, "राहुल गांधी का हिंदुओं को हिंसक कहना उनकी अविकसित और दूषित मानसिकता को दर्शाता है। उनका यह बयान ना केवल सनातनी हिंदुओं के प्रति अनादर का भाव प्रकट करता है, बल्कि यह उनके असली चेहरे को भी उजागर करता है।"

सार्वजनिक माफी की मांग

डॉ. गीता रानी ने राहुल गांधी से विश्व के समस्त सनातनी हिंदू भाइयों एवं बहनों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और उन्हें अपने अपमानजनक बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए।"

इस बयान के माध्यम से डॉ. गीता रानी ने सनातन धर्म की सहिष्णुता, अहिंसा और सद्भावना पर जोर देते हुए राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म के अनुयायी हमेशा से शांति और सद्भावना के प्रतीक रहे हैं और ऐसे आरोपों से उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है। डॉ. रानी का यह बयान सनातनी हिंदुओं के प्रति सम्मान और उनकी महानता की पुनः पुष्टि करता है, साथ ही राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग करता है।