दिल्ली की बुजुर्ग महिला से 53.55 लाख की साइबर ठगी, देवरिया के दो युवकों के घर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच, फरार आरोपियों पर कुड़की की कार्रवाई की नोटिस चस्पा

दिल्ली की बुजुर्ग महिला से 53.55 लाख की साइबर ठगी, देवरिया के दो युवकों के घर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच, फरार आरोपियों पर कुड़की की कार्रवाई की नोटिस चस्पा

नरसिंह यादव, क्राइम रिपोर्टर — गोरखपुर

देवरिया जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के शांत गांव हड़हा में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दिल्ली क्राइम ब्रांच साइबर सेल की टीम स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी को पहुंची। मामला दिल्ली की एक 74 वर्षीय सेवानिवृत्त महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 53.55 लाख रुपये की हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी से जुड़ा है। पुलिस ने यहां के दो युवक—आदित्य सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह और अभिषेक सिंह पुत्र सतीश सिंह—के घर दबिश दी, लेकिन दोनों पहले से ही फरार मिले। इसके बाद टीम ने दोनों के घरों पर सरेंडर न करने पर कुड़की की कार्रवाई की चेतावनी की नोटिस चस्पा कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


कैसे हुई 74 वर्षीय महिला के साथ 'डिजिटल अरेस्ट' की ठगी?

दिल्ली क्राइम ब्रांच के अनुसार जनवरी 2025 में दिल्ली की सुधा कुमारी (74 वर्ष) को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को "साइबर क्राइम डिपार्टमेंट, हैदराबाद का वरिष्ठ अधिकारी" बताया। उसने महिला पर ड्रग्स और हथियार सप्लाई करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उनके नाम पर एक खाता खोला गया है, जिसमें 3 करोड़ रुपए जमा और निकाले गए हैं।

डर और तनाव में आई महिला को “चानबीन में सहयोग” के नाम पर लगातार 5 दिनों तक व्हाट्सएप कॉल पर रोके रखा गया—यानी पूरी तरह डिजिटल अरेस्ट

छठवें दिन जब महिला शक के आधार पर बैंक पहुंचीं, तब बैंक मैनेजर ने बताया कि यह सब फ्रॉड है। जांच में सामने आया कि पिछले 5 दिनों में 53.55 लाख रुपये उनके खाते से अलग-अलग बार में निकाल लिए गए थे।


मुख्य गिरोह पकड़ा गया, देवरिया के युवकों का नाम हुआ उजागर

इस केस में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पहले ही मुख्य आरोपी बिपिन कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि ठगी की रकम देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के हड़हा गांव के आदित्य सिंह और अभिषेक सिंह के बैंक खातों में भेजी जाती थी। इसी आधार पर टीम ने गांव में दबिश दी, पर दोनों आरोपी फरार मिले।


घर पर चस्पा हुई कुड़की की नोटिस — गांव में दहशत

मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के घरों पर कुड़की की चेतावनी संबंधी नोटिस चस्पा कर दी। सूचना फैलते ही गांव में चर्चाओं और दहशत का माहौल बन गया।


थाना प्रभारी का बयान

एकौना थाना प्रभारी अजय कुमार पांडेय ने बताया: “दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम की मांग पर स्थानीय पुलिस बल भेजा गया। मामले की जांच गंभीरता से चल रही है।”


यह पूरा मामला दर्शाता है कि साइबर ठगी का जाल अब छोटे गांवों तक फैला हुआ है, जहां स्थानीय युवक बड़े गिरोहों को बैंक खातों के माध्यम से सहायता दे रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद इलाके में जागरूकता और सतर्कता की चर्चा तेज हो गई है।