गणतंत्र दिवस पर सेवा की मिसाल: महान समाजसेवी स्व. बद्दल साव की स्मृति में आजमगढ़ के अंजान शहीद बाजार में हुआ भव्य निःशुल्क वेज शूप वितरण

गणतंत्र दिवस पर सेवा की मिसाल: महान समाजसेवी स्व. बद्दल साव की स्मृति में आजमगढ़ के अंजान शहीद बाजार में हुआ भव्य निःशुल्क वेज शूप वितरण

अंजान शहीद | आजमगढ़| राजेश गुप्ता 

आजमगढ़ जनपद के अंजान शहीद बाजार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महान समाजसेवी स्वर्गीय बद्दल साव की पुण्य स्मृति में निःशुल्क वेज शूप वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले इस सेवा कार्यक्रम में हजारों लोगों ने सहभागिता की और आयोजन को सामाजिक सौहार्द व मानव सेवा की अनुपम मिसाल बताया।


गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आजमगढ़ जनपद की सगड़ी तहसील अंतर्गत अंजान शहीद बाजार सेवा, समर्पण और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। महान समाजसेवी स्वर्गीय बद्दल साव की पुण्य स्मृति में आयोजित निःशुल्क वेज शूप वितरण कार्यक्रम ने पूरे क्षेत्र में सामाजिक एकता और मानवीय संवेदनाओं का सुंदर संदेश दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अंजान शहीद बाजार स्थित बेस्वाद स्वीट्स की दुकान पर हुआ। इस अवसर पर शहीद रामसमुझ यादव के भाई श्री प्रमोद यादव के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और गर्व की भावना से गूंज उठा।

इसके पश्चात निःशुल्क वेज शूप वितरण का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक लगातार चलता रहा। इस दौरान बाजारवासी, राहगीर, स्कूली बच्चे एवं दूर-दराज से आए क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचे। सेवा भाव से किए गए इस आयोजन में लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन के साथ शूप ग्रहण किया।

कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ यह दर्शाती रही कि समाजसेवा की ऐसी पहलें आज भी लोगों के दिलों को छू जाती हैं। उपस्थित लोगों ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना की और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।


सेवा और प्रेरणा का उद्देश्य:

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गणतंत्र दिवस की खुशियों को आम जनमानस के साथ साझा करना और स्वर्गीय बद्दल साव द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों को स्मरण कर उन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाना रहा। स्व. बद्दल साव को क्षेत्र में एक ऐसे समाजसेवी के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा को अपना धर्म बनाया।


इनकी रही विशेष सहभागिता:

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं बद्दल साव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष, स्व. बद्दल साव के प्रपौत्र राजेश कुमार गुप्ता, बेस्वाद स्वीट्स के संचालक श्री राधेश्याम जलवंशी, डॉ. नागेंद्र प्रसाद यादव, इंद्रभूषण यादव, नदीम अख्तर, मिर्जा काशिफ बेग, कासिम निजाम सहित जैस पब्लिक स्कूल के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


शांति, सौहार्द और भाईचारे के वातावरण में संपन्न हुआ यह कार्यक्रम न केवल गणतंत्र दिवस का उत्सव बना, बल्कि समाज में सेवा, समरसता और इंसानियत की भावना को और मजबूत कर गया। स्वर्गीय बद्दल साव की स्मृति में किया गया यह आयोजन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर क्षेत्र में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।