टूट गई जय-वीरू की जोड़ी....धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन — बोले, “सन्नाटा है…”
बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक दोस्ती—‘शोले’ के जय-वीरू—की जोड़ी पर दुख का बादल छा गया है। दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन अपने दोस्त और सुपरस्टार धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो उठे। उन्होंने एक बेहद मार्मिक अंदाज़ में कहा—“सन्नाटा है… जैसे कुछ खो गया हो।”
अमिताभ के शब्दों में वह दर्द साफ झलकता है, जो दशकों की दोस्ती, हंसी-मज़ाक, शूटिंग की यादों और स्क्रीन पर अमर हुई कैमिस्ट्री से जुड़ा है। दोनों ने मिलकर केवल किरदार नहीं निभाए, बल्कि दोस्ती की एक ऐसी मिसाल पेश की जो भारतीय सिनेमा की आत्मा बन गई। धर्मेंद्र की याद में डूबे बिग बी ने कहा कि ज़िंदगी की रफ़्तार भले ही आगे बढ़ती रहे, लेकिन कुछ रिश्ते दिल के एक खास कोने में हमेशा उसी जगह पर ठहरे रहते हैं। ‘जय-वीरू’ की यह अमर जोड़ी आज भी हर पीढ़ी के दिल में धड़कती है, और अमिताभ के शब्दों ने उन यादों को फिर से जगा दिया है।
सिनेमा की दुनिया में कई जोड़ी बनीं, पर जय-वीरू जैसी दोस्ती की चमक आज भी बेमिसाल है—और शायद हमेशा रहेगी।






