ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा: प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पार्टनर जॉडी हेडन से रचाई शादी, पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले PM बने

ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा: प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पार्टनर जॉडी हेडन से रचाई शादी, पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले PM बने

कैनबरा | ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपनी पार्टनर जॉडी हेडन के साथ विवाह कर इतिहास रच दिया। वे देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने कार्यकाल के दौरान शादी की हो। यह विवाह बेहद निजी, सौम्य और भावनाओं से भरा हुआ आयोजन रहा, जिसकी सीमित परंतु खास उपस्थिति ने इसे और भी यादगार बना दिया।

द लॉज में सजे प्रेम और सादगी के रंग

कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री आवास ‘द लॉज’ इस खास मौके का साक्षी बना। हवा में सादगी और प्रेम का एहसास था—जहां परिवार के कुछ सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। यह आयोजन भव्यता से दूर, आत्मीयता और स्नेह से सजाया गया, जो अल्बनीज और जॉडी के रिश्ते की गहराई को दर्शाता है।

ऐतिहासिक और मानवीय क्षण

अल्बनीज का यह निर्णय न सिर्फ व्यक्तिगत जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है, बल्कि देश के राजनीतिक इतिहास में भी एक अहम घटना बन गया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान विवाह कर रहा है, जो इस रिश्ते की सुंदरता और सार्वजनिक जीवन में निजी भावनाओं की स्वीकृति को भी उजागर करता है।

जॉडी हेडन—सादगी और आत्मीयता का प्रतीक

जॉडी हेडन, जो लंबे समय से अल्बनीज की साथी रही हैं, इस विवाह के साथ देश की ‘फर्स्ट पार्टनर’ के रूप में और अधिक सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी सादगी और सौम्यता ने इस शादी को और भी भावुक बना दिया।

शुभकामनाओं की बौछार

सोशल मीडिया पर यह खबर आते ही दुनिया भर से शुभकामनाओं की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने दंपति को प्रेम, आनंद और भविष्य की खुशियों के संदेश भेजे।