लखीमपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: शारदा नहर में डूबी कार, बंद गेट में फँसे 5 लोगों की दर्दनाक मौत
लखीमपुर खीरी। रफ्तार की एक चूक ने देर रात लखीमपुर में ऐसा मातम फैला दिया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। शादी से लौट रहे लोगों की एक तेज़ रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी, और देखते ही देखते खुशियों का माहौल चीख़-पुकार में बदल गया। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में कार में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि हादसे के बाद जैसे ही कार पानी में डूबी, उसका गेट लॉक हो गया, जिसके कारण सभी सवार अंदर ही फंसकर छटपटाते रहे और बाहर नहीं निकल सके। उनके बचाव के लिए कुछ भी कर पाना लगभग नामुमकिन हो गया।
कार का चालक गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुँची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कार में सवार सभी 5 लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो चुकी थी। स्थानीय लोग और परिजन इस हादसे से बेहद सदमे में हैं। तेज़ रफ्तार, अनियंत्रित वाहन और सुरक्षा के एक छोटे से चूक ने 5 परिवारों से उनके अपने छीन लिए—एक ऐसा दर्द जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह हादसा फिर याद दिलाता है—
सड़क पर सावधानी सिर्फ जरूरत नहीं, जीवन की सुरक्षा का सबसे बड़ा वचन है।






