मुजफ्फरनगर में ‘ब्लैक कॉफी कांड’: पत्नी ने दिया जहर, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा अनुज!

- मेरठ अस्पताल में भर्ती अनुज शर्मा की हालत गंभीर, पत्नी पर जहर देकर मारने का आरोप
मुजफ्फरनगर के अनुज शर्मा की जिंदगी इस वक्त मौत के साए में झूल रही है। मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती अनुज को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें जहर दिया गया है। परिवार का आरोप है कि अनुज की पत्नी पिंकी शर्मा ने उन्हें कॉफी में जहर मिलाकर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है, और मामले की गहन जांच जारी है।
शादी के दो साल बाद क्यों आई रिश्ते में दरार?
अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी निवासी पिंकी शर्मा से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता खुशहाल नहीं रहा। अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा का दावा है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। अनुज को शक था कि पिंकी का किसी और से संबंध है।
मीनाक्षी के अनुसार, अनुज ने कई बार पिंकी को मोबाइल पर किसी से बातें करते हुए पकड़ा, लेकिन पिंकी हर बार बात को टाल जाती। एक दिन जब अनुज ने गुस्से में आकर पिंकी का मोबाइल छीना, तो उसमें कई चौंकाने वाले मैसेज और तस्वीरें मिलीं। रिश्तेदार से नजदीकी बढ़ने की बात सामने आई।
ब्लैक कॉफी में मिला जहर, पुलिस जांच में जुटी!
सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिंकी ने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। फिलहाल, पुलिस ने अनुज के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, और पिंकी से पूछताछ की जा रही है।
क्या था पिंकी का मकसद? पुलिस की गहरी छानबीन जारी
???? क्या वाकई पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची या मामला कुछ और है?
???? पुलिस अब कॉल डिटेल और मोबाइल चैट की जांच कर रही है, जिससे सच सामने आ सके।
???? अनुज की हालत अभी नाजुक बनी हुई है, डॉक्टर उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
???? क्या यह शादीशुदा रिश्ते में धोखे की कहानी है या कुछ और? इस सनसनीखेज मामले में आगे क्या होगा, जानने के लिए जुड़े रहें!