कानपुर का सनसनीखेज आकांक्षा हत्याकांड: प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में भरकर यमुना में फेंकी लाश – सेल्फी लेकर लगाया था स्टेटस

कानपुर का सनसनीखेज आकांक्षा हत्याकांड: प्रेमी ने की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में भरकर यमुना में फेंकी लाश – सेल्फी लेकर लगाया था स्टेटस

कानपुर।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रेस्टोरेंट कर्मी आकांक्षा उर्फ माही (20) की गुमशुदगी की गुत्थी आखिरकार हत्या के खुलासे में बदल गई। शनिवार को पुलिस ने बताया कि आकांक्षा की हत्या उसके प्रेमी सूरज ने अपने दोस्त आशीष की मदद से की थी। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवती का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद सूरज ने शव को सूटकेस में भरकर यमुना में फेंक दिया और इससे पहले सूटकेस के साथ सेल्फी लेकर व्हाट्सऐप स्टेटस पर भी लगाया था।


 हत्या और गुमराह करने की कहानी

21 जुलाई की रात रेस्टोरेंट में काम करने वाली आकांक्षा और सूरज के बीच झगड़ा हुआ। विवाद का कारण था—सूरज के दूसरी युवती से अफेयर का खुलासा। आकांक्षा शादी का दबाव बना रही थी और धमकी दे रही थी कि वह उनकी तस्वीरें वायरल कर देगी। गुस्से में सूरज ने आकांक्षा की छाती पर घूंसे बरसाए और गला दबाकर उसकी जान ले ली।

हत्या के बाद उसने अपने दोस्त आशीष को बुलाया। दोनों ने मिलकर शव को सूटकेस में पैक किया और बाइक से बांदा के चिल्लाघाट ले जाकर यमुना नदी में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने चालाकी दिखाने के लिए आकांक्षा का मोबाइल फोन ट्रेन के डिब्बे में छिपा दिया, ताकि उसकी लोकेशन लगातार बदलती रहे और पुलिस भ्रमित हो जाए।


 सूटकेस संग सेल्फी और स्टेटस

पुलिस पूछताछ में सूरज ने कबूल किया कि शव ठिकाने लगाने से पहले उसने सूटकेस के साथ सेल्फी ली और उसे स्टेटस पर लगाया। यही फोटो पुलिस के हाथ लगी और मामले की असली परतें खुलीं। चौंकाने वाली बात यह रही कि बड़े सूटकेस के साथ स्टेटस देखकर भी किसी ने शक नहीं जताया।


 मां का आक्रोश, परिवार बेहाल

आकांक्षा की मां विजयश्री ने रोते हुए कहा कि उनकी बेटी को सूरज लगातार परेशान करता था। तंग आकर ही आकांक्षा ने होटल बदला था। 21 जुलाई को आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिवार ने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई न होने पर 8 सितंबर को सीएम हेल्पलाइन 1076 पर शिकायत करनी पड़ी। उसी के बाद पुलिस ने सूरज को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सबकुछ कबूल कर लिया।


पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

हनुमंत विहार थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि मोबाइल लोकेशन और सीडीआर के आधार पर पुलिस ने घटनाक्रम को जोड़ा। लगातार पूछताछ में सूरज ने हत्या की बात मान ली। आरोपी सूरज और उसका साथी आशीष गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अब पुलिस यमुना में शव की तलाश कर रही है।


यह वारदात न सिर्फ प्रेम संबंधों के काले पक्ष को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधी कितनी चालाकी से पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन सच आखिरकार सामने आ ही जाता है। कानपुर का यह मामला पूरे प्रदेश में सनसनी फैलाने वाला है और अब परिवार न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।