सेवा का संकल्प: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस पर शिवसेना ने लगाया भव्य निःशुल्क प्रमाणपत्र वितरण शिविर
![सेवा का संकल्प: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिवस पर शिवसेना ने लगाया भव्य निःशुल्क प्रमाणपत्र वितरण शिविर](https://rv9news.com/rv9news/uploads/images/202502/image_750x_67a9cab12862a.jpg)
"जनता की सेवा, शिवसेना का संकल्प!" इसी भावना को साकार करते हुए शिवसेना शहरप्रमुख श्री शिवाजी थोरवे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री मा. नामदार श्री एकनाथ शिंदे साहेब के जन्मदिवस के अवसर पर 9 फरवरी 2025 (रविवार) को दुर्गा माता मंदिर, सेक्टर 07, खांदा कॉलोनी में भव्य निःशुल्क प्रमाणपत्र वितरण शिविर आयोजित किया।
इस सामाजिक कल्याण शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना था। गरीब एवं मेधावी विद्यार्थी, विधवा महिलाएँ और दिव्यांगजन इस शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्हें आवश्यक प्रमाणपत्र निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
शिविर में निःशुल्क उपलब्ध कराए गए प्रमाणपत्र:
- डोमिसाइल प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- नॉन-क्रीमीलेयर प्रमाणपत्र
- स्थानिक निवासी प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड पते में संशोधन
- राशन कार्ड में नाम जोड़ना/हटाना
- वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र वितरण
- आयुष्मान भारत कार्ड हेतु आवेदन
शिविर में उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं सम्माननीय व्यक्तियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी गरिमामय हो गया।
जनसेवा का यह अभियान बना प्रेरणा का स्रोत
इस पुनीत अवसर पर शिवसेना शहरप्रमुख श्री शिवाजी थोरवे, उपशहर प्रमुख फडतरे साहेब, शाखा प्रमुख महादेव मुळीक एवं समस्त शिवसेना पदाधिकारी जनता के साथ खड़े रहे और इस अभियान को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, पत्रकार दत्ता कुलकर्णी, पुलिस अधिकारी एस.आर. मुळीक, गजानन साळवी, वैराळकर साहेब समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाई।
जनता ने व्यक्त किया आभार
इस महत्त्वपूर्ण पहल से लाभान्वित हुए लोगों ने शिवसेना शहरप्रमुख श्री शिवाजी थोरवे और उनकी पूरी टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया।
- यह शिविर सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति सच्ची जिम्मेदारी का उदाहरण बना, जो जनकल्याण के पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है।