अमेठी में 'सरकार आपके द्वार': प्रभारी मंत्री ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- 'हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे'

- ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश
अमेठी, उत्तर प्रदेश: मंगलवार को अमेठी के विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जहां जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। इस बैठक में विकास कार्यक्रमों, राजस्व कार्यों और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिए गए।
जनता की समस्याओं को दें प्राथमिकता
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के समाधान की स्थिति को विशेष रूप से परखा। मंत्री ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके और जनता की शिकायतों का समय पर निपटारा हो सके।
विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, सामूहिक विवाह योजना, और पेंशन योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
-
विद्युत विभाग: उन्होंने बिजली आपूर्ति, खराब ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया और लाइन लॉस के मामलों की समीक्षा की।
-
राजस्व कार्य: कृषक दुर्घटना योजना और न्यायालय में लंबित वादों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया गया।
-
कानून-व्यवस्था: पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक में हत्या, लूट, महिला उत्पीड़न और गैंगस्टर जैसे मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लंबित विवेचनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा, "हमारी सरकार पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम कर रही है। हम सब का दायित्व है कि हम भी उसी समर्पण के साथ योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।" उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार किया जाए और उन्हें समय पर जवाब दिया जाए।
इस बैठक में राज्य मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, विधायक सुरेश पासी, जिलाधिकारी संजय चौहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मंत्री जी को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। यह बैठक अमेठी में सुशासन और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।