कठुआ में ‘जल क्रांति’! केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन की नई योजनाओं का किया शुभारंभ, 10 गांवों को मिलेगा नल से जल

कठुआ में ‘जल क्रांति’! केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जल जीवन मिशन की नई योजनाओं का किया शुभारंभ, 10 गांवों को मिलेगा नल से जल

कठुआ। जम्मू-कश्मीर में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर जल’ पहुंचाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कठुआ में सात जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया। कुल 25.31 करोड़ रुपये की लागत वाली इन योजनाओं से 10 गांवों के 15,881 निवासियों को लाभ मिलेगा, जिससे ‘नल से जल’ का सपना साकार होगा।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कठुआ जिले में 1369.57 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 303 जल आपूर्ति योजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य क्षेत्र में जल संकट को समाप्त करना और ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने इन योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन का आह्वान करते हुए कहा कि "मोदी सरकार 3.0 ‘राष्ट्र प्रथम’ के संकल्प के साथ जनता की सेवा में संपूर्ण सरकार वाले दृष्टिकोण से कार्य कर रही है।"

संपर्क से समृद्धि की ओर बढ़ता कठुआ

अपने संसदीय क्षेत्र में पहले 100 दिनों में किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने चत्तरगला सुरंग और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे कॉरिडोर जैसी बड़ी परियोजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि डोडा और लखनपुर के बीच हर मौसम में संपर्क सुनिश्चित करने के लिए चत्तरगला सुरंग परिवर्तनकारी साबित होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

पर्यटन और रोजगार के बढ़ते अवसर

पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने बसोहली और मंटालिया जैसे स्थलों के पर्यटन विकास की योजना का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत उधमपुर के मानसर क्षेत्र को भी एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कठुआ बनेगा आर्थिक गतिविधियों का केंद्र

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कठुआ जल्द ही आर्थिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बन जाएगा, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने इस जिले के उत्तर भारत के पहले बायोटेक पार्क, बीज प्रसंस्करण संयंत्र और होम्योपैथिक कॉलेज के गौरवशाली दर्जे की चर्चा करते हुए स्थानीय युवाओं को सरकार की खादी एवं स्वरोजगार योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर सरकार के जलशक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा, विधायक राजीव जसरोटी, डॉ. रामेश्वर सिंह, विजय कुमार शर्मा, कठुआ के डीडीसी उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह बब्लू सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

‘हर घर जल’ और ‘हर हाथ रोजगार’ के संकल्प के साथ कठुआ एक नए स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है!