मानवता की मिसाल: डुमास के समाजसेवी दीपकभाई इज़ारदार ने नई सिविल अस्पताल में 200 कम्बल वितरित किए
- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार सिंह
सूरत। कड़कड़ाती ठंड में जब कई रोगी ठंड से ठिठुर रहे थे, तब डुमास के प्रतिष्ठित समाजसेवी दीपकभाई इज़ारदार मानवता की गर्माहट लेकर नए सिविल अस्पताल पहुँचे। उन्होंने हड्डी वार्ड और दवा विभाग में भर्ती जरूरतमंद मरीजों को 200 कम्बल वितरित कर समाज में करुणा और सेवा भाव की एक उत्कृष्ट मिसाल पेश की। यह पहल नर्सिंग कौंसिल के उपाध्यक्ष इकबाल कदीवाला के सहयोग से की गई। मरीजों के लिए यह कम्बल न केवल ठंड से राहत देने वाले थे, बल्कि यह संदेश भी दे गए कि समाज में आज भी संवेदना जिंदा है। दीपकभाई इज़ारदार ने केवल कम्बल ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाने का भी संकल्प दिखाया। उन्होंने नए सिविल अस्पताल को 1.50 लाख रुपये की एडवांस्ड ECG मशीन देने का भी प्रस्ताव रखा है, जो कई मरीजों के जीवन बचाने में कारगर सिद्ध होगी।

कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग कौंसिल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. धरती परमार, डॉ. केतन नायक, नर्सिंग कौंसिल के इकबाल कडीवाला, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट स्टेफी मैकवान और नीरजा पटेल, साथ ही अश्विन पंड्या, बिपिन मैकवान और नर्सिंग एसोसिएशन टीम के वीरेन पटेल उपस्थित रहे। यह सेवा कार्य केवल दान नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का प्रयास था।
दीपकभाई का यह मानवीय कदम सूरत शहर के लिए प्रेरणा है — कि थोड़ी सी मदद भी किसी के जीवन में बड़ी गर्माहट बन सकती है।






