अफगानिस्तान में हालात बिगड़े! कंधार–पक्तिका में एरियल अटैक, खोस्त में पाकिस्तान की घुसपैठ — 9 बच्चों समेत 10 की दर्दनाक मौत
अफगानिस्तान एक बार फिर हिंसा की लपटों में झुलस रहा है। देश के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार कंधार और पक्तिका प्रांत में घातक एरियल अटैक किए गए, जिनमें कई घर मलबे में तब्दील हो गए और मासूम ज़िंदगियां खत्म हो गईं। इस हमले की चपेट में आए परिवारों में मातम पसरा है। इसी बीच, पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ की खबर ने हालात को और गंभीर बना दिया है। सीमा पार से हुई इस कार्रवाई में 9 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। गांवों में दहशत का माहौल है और लोग घर छोड़कर सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं।
स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें घटनास्थलों पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं, लेकिन टूटे घरों, चीखते बच्चों और मातम से भरे माहौल ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है। अभी तक किसी भी पक्ष ने इन हमलों की स्पष्ट जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन सीमा पर बढ़ता तनाव और बार-बार की हिंसक कार्रवाइयाँ इस बात का संकेत दे रही हैं कि अफगानिस्तान में शांति की राह अब भी बहुत मुश्किलों से घिरी है। एक बार फिर युद्ध और घुसपैठ की राजनीति ने आम लोगों की जिंदगी को सबसे बड़ा निशाना बनाया है — और सबसे ज्यादा दर्दनाक है मासूम बच्चों का इस हिंसा का शिकार होना।






