24 घंटे में गगहा पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी हुआ पंपसेट बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी

24 घंटे में गगहा पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी हुआ पंपसेट बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
  • आर.वी.9 न्यूज़ | नरसिंह यादव क्राइम रिपोर्टर 

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण में गगहा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर पंपसेट चोरी की गुत्थी सुलझाकर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में गगहा पुलिस की सराहना हो रही है।

मामला क्या था?

गगहा थाना क्षेत्र के अतायर निवासी व पत्रकार नरसिंह यादव का पंपिंग सेट (फील्ड मार्शल कंपनी का हरे रंग का इंजन) उनके खेत में मझगांवा-गडही मार्ग के किनारे लगा हुआ था। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने इसे चोरी कर लिया। शुक्रवार की सुबह जब नरसिंह यादव खेत पहुंचे तो इंजन गायब मिला। उन्होंने तत्काल गगहा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।

पुलिस की तत्परता और खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 राजन शाह, उ0नि0 दयाशंकर यादव, कांस्टेबल रंजीत पाल, संजीत पांडेयएकांश सिंह की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग की और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान तीन आरोपियों –

  1. जितेन्द्र यादव पुत्र रामप्रताप यादव

  2. पप्पू यादव उर्फ मंत्री यादव पुत्र सुग्रीव यादव

  3. पप्पू यादव पुत्र गोरखनाथ यादव
    (सभी निवासी ग्राम श्रीरामपुर, थाना गगहा) – ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।

उनकी निशानदेही पर चोरी हुआ इंजन श्रीरामपुर स्थित एक झाड़ी से बरामद किया गया। बरामदगी के बाद वादी नरसिंह यादव को बुलाकर पहचान कराई गई, जिन्होंने पुष्टि की कि यही उनका चोरी हुआ पंपसेट है।

कानूनी कार्रवाई

उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुकदमा मु0अ0सं0 503/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर, धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

पुलिस की सराहनीय पहल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत चोरी व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की यह कार्रवाई गगहा पुलिस की सक्रियता और तत्परता का प्रमाण है। मात्र 24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा कर पुलिस ने न केवल पीड़ित को न्याय दिलाया बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

क्षेत्र में बनी चर्चा

इस सफलता के बाद गगहा थाना क्षेत्र के लोग पुलिस की सक्रियता की खुलकर सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गगहा पुलिस की तेज कार्रवाई से अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास बढ़ा है।


गगहा थाना पुलिस ने पंपसेट चोरी कांड का खुलासा करते हुए 24 घंटे में तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और चोरी हुआ इंजन बरामद कर पीड़ित को सौंपा। यह सफलता गोरखपुर पुलिस की तत्परता और अपराध नियंत्रण के प्रति उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाती है।