खजनी में जमीन विवाद पर बवाल: लाठियां चटकी, धारदार हथियारों से हमला, आधा दर्जन घायल

खजनी में जमीन विवाद पर बवाल: लाठियां चटकी, धारदार हथियारों से हमला, आधा दर्जन घायल

गोरखपुर, खजनी। ग्राम सभा सरया तिवारी में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए इस जानलेवा हमले में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मिट्टी पाटने को लेकर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ जब पीड़ित परिवार अपने हिस्से की जमीन पर मिट्टी पाट रहा था। इसी दौरान, पड़ोसी पाटीदारों ने अचानक लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले से ही घटना की योजना बना रखी थी।

घर में घुसकर किया जानलेवा हमला

पीड़ित परिवार के अनुसार, "हम पर जानलेवा हमला करते हुए, हमलावरों ने हमें घर में घुसकर घसीटा और बेरहमी से पीटा। बचने के लिए हम घर में छिपे, लेकिन उन्होंने अंदर घुसकर तोड़फोड़ की और महिलाओं व नाबालिगों को भी नहीं बख्शा।"

हमले में घायल होने वालों में महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। खजनी थाना अध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।इस हिंसक घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।