निजामाबाद में पुलिस मुठभेड़: पूजा-पाठ के बहाने ठगी करने वाला अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज घायल हालत में गिरफ्तार, ₹1.25 लाख के जेवरात व अवैध असलहा बरामद

निजामाबाद में पुलिस मुठभेड़: पूजा-पाठ के बहाने ठगी करने वाला अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज घायल हालत में गिरफ्तार, ₹1.25 लाख के जेवरात व अवैध असलहा बरामद
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार सिंह

आज़मगढ़।
जनपद आज़मगढ़ की थाना निजामाबाद पुलिस ने शुक्रवार तड़के एक बड़ी और साहसिक कार्रवाई करते हुए पूजा-पाठ के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। आरोपी के कब्जे से लगभग ₹1.25 लाख मूल्य के ठगी किए गए सोने के जेवरात, 25 हजार रुपये नगद, अवैध तमंचा-कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


एसएसपी के निर्देशन में बड़ी सफलता

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल के कुशल पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। दिनांक 27 दिसंबर 2025 को थाना निजामाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र में घटित टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, निवासी सोनारी, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया।


मुखबिर की सूचना से मुठभेड़ तक

थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित आरोपी बड़ागांव नहर पुलिया के पास जेवरात बेचने के लिए किसी व्यक्ति का इंतज़ार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली आरोपी के पैर में लगी। समय लगभग 05:55 बजे घायल आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और तत्काल सीएचसी रानी की सराय में उपचार हेतु भेजा गया।


घटना का संक्षिप्त विवरण

गौरतलब है कि दिनांक 18.12.2025 को थाना निजामाबाद अंतर्गत ग्राम बड़हरिया में पूजा-पाठ कराने के बहाने महेन्द्र मौर्य के घर की महिलाओं से ठगी कर सोने के जेवरात—

  • दो झुमके

  • एक मंगलसूत्र

  • एक जोड़ी बाली

लेकर फरार हो जाने की घटना सामने आई थी। इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 412/25, धारा 318(4) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आया।


बरामदगी : जेवरात, नगदी और हथियार

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे एवं निशानदेही से निम्न वस्तुएँ बरामद की गईं—

 अवैध शस्त्र

  • एक तमंचा .315 बोर

  • एक जिन्दा कारतूस .315 बोर

  • एक खोखा कारतूस .315 बोर

ठगी का सामान

  • एक मंगलसूत्र

  • एक लॉकेट

  • एक जोड़ी झुमका
    (अनुमानित कीमत लगभग ₹1.25 लाख)

  • जेवरात बिक्री के ₹25,000 नगद

 अन्य

  • एक मोटरसाइकिल (बजाज प्लेटिना, बिना नंबर प्लेट)

  • एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन


अपराध का तरीका (Modus Operandi)

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह शातिर किस्म का टप्पेबाज है। वह ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर खुद को साधु या पंडित बताता था।

  • घरों में पूजा-पाठ के बहाने प्रवेश करता

  • महिलाओं को किसी अनिष्ट या दोष का भय दिखाता

  • पूजा के नाम पर सोने के जेवरात मंगवाकर मंत्र पढ़ने का नाटक करता

  • मौका मिलते ही जेवरात लेकर फरार हो जाता

बाद में वह जेवरात बेचकर पैसा हासिल करता और पुलिस से बचने के लिए स्थान बदल लेता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करना उसकी आपराधिक मानसिकता को उजागर करता है।


नए मुकदमे दर्ज

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना निजामाबाद में—

  • मु0अ0सं0 416/25, धारा 109 BNS

  • धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


अपराधिक इतिहास

  • मु0अ0सं0 412/25
    धारा 318(4), 317(2) BNS
    थाना निजामाबाद, जनपद आज़मगढ़


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

इस साहसिक कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम—
थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह,
व0उ0नि0 सविन्द्र राय,
उ0नि0 चित्रांशु मिश्रा,
उ0नि0 दिलीप आनन्द,
हे0का0 धर्मेन्द्र यादव,
हे0का0 जगदीश सोनकर,
हे0का0 अतेन्द्र गौतम,
म0का0 गरिमा सिंह (थाना निजामाबाद, आज़मगढ़)


महिलाओं के लिए राहत, अपराधियों के लिए सख्त संदेश

निजामाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से जहां ग्रामीण महिलाओं ने राहत की सांस ली है, वहीं यह मुठभेड़ ठगों और अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क व अन्य आपराधिक मामलों की भी गहन जांच की जा रही है। यह कार्रवाई साबित करती है कि आज़मगढ़ पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ पूरी सख्ती और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।