आज़मगढ़ में पुलिस का एक्शन! शराब दुकान चोरी के प्रयास में मुठभेड़, कुख्यात बदमाश घायल — देशी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

आज़मगढ़ में पुलिस का एक्शन! शराब दुकान चोरी के प्रयास में मुठभेड़, कुख्यात बदमाश घायल — देशी तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

आजमगढ़ | विशेष संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना रौनापार पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और बहादुरी का परिचय दिया।

दिनांक 31 जुलाई 2025 को रौनापार क्षेत्र के ग्राम महुला स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में छह अज्ञात बदमाशों ने असलहों के बल पर चोरी का प्रयास किया। वादी राजकुमार गोंड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया।

02 अगस्त 2025 की रात — मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल कुछ आरोपी लाटघाट-महुला मुख्य मार्ग के पास नहर किनारे बैठकर अगली वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तीन तरफ से घेराबंदी की, तभी एक आरोपी ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने फायर किया, जिसमें कुख्यात अपराधी शिवम यादव (निवासी महुला डाड़ी) के दाहिने पैर में गोली लगी।

गिरफ्तारी के दौरान बरामदगी:

  • 01 अदद देशी तमंचा (.315 बोर)

  • 01 अदद खोखा कारतूस (.315 बोर)

  • 01 अदद जिंदा कारतूस (.315 बोर)

  • 01 बिना नंबर प्लेट की TVS स्पोर्ट मोटरसाइकिल

पुलिस ने मौके से एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया, जबकि चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

शिवम यादव का आपराधिक इतिहास — इस कुख्यात बदमाश पर पहले से हत्या, अपहरण, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट समेत 10 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष मन्तोष सिंह, उ0नि0 विवेक सिंह, हे0का0 दिनेश कुमार यादव, का0 सुनील कुमार, का0 उमेश सिंह, का0 सुमित कुमार यादव, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 दिलीप कुमार, का0 दीपक कुमार सिंह।

पुलिस का संदेश:
"अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।"