आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अपराधी प्रवृत्ति वालों पर चला कानून का डंडा, 3 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, अब तक 16 लाइसेंस रद्द

आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अपराधी प्रवृत्ति वालों पर चला कानून का डंडा, 3 शस्त्र लाइसेंस निलंबित, अब तक 16 लाइसेंस रद्द
  •  आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

आजमगढ़।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था और लोकशांति बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस प्रशासन ने एक और सख्त कदम उठाया है।

थाना देवगांव क्षेत्र में हाल ही में हुई पिता द्वारा पुत्री की गोली मारकर हत्या और उसके मित्र को घायल करने की घटना के बाद पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नीरज कुमार सिंह के शस्त्र लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, जनपद के अन्य दो शस्त्र धारकों — आजम पुत्र मुस्ताक अहमद और अफरोज अहमद पुत्र मु. युसुफ — के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं। इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 16 शस्त्र लाइसेंस निलंबित/निरस्त किए जा चुके हैं।
https://youtube.com/shorts/kaNSK4UwmCw?si=v5lwlXKfeDtCwrss

 निलंबित शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण:

  1. नीरज कुमार सिंह पुत्र सत्यदेव सिंह, निवासी पकड़ी खुर्द, थाना देवगांव — पिस्टल

  2. आजम पुत्र मुस्ताक अहमद, निवासी भावारायपुर पट्टी टंडन राय, थाना बिलरियागंज — रिवॉल्वर

  3. अफरोज अहमद पुत्र मु. युसुफ, निवासी सबाना मोड़ कस्बा फूलपुर, थाना फूलपुर — पिस्टल

 एसएसपी डॉ. अनिल कुमार का आधिकारिक वक्तव्य:

“जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।”

https://youtube.com/shorts/nDCt7qR6YUE?si=-CEezCWsF30NyQ9A

एसएसपी ने बताया कि इन व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनके कृत्यों से लोकशांति एवं जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा था। इसीलिए इनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं ताकि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा का वातावरण बनाए रखा जा सके।

तहबरपुर हत्या प्रकरण पर भी सख्त रुख:

इसी क्रम में, थाना तहबरपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई एक व्यक्ति की हत्या के प्रकरण पर भी एसएसपी डॉ. अनिल कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घटना के त्वरित अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीमें गठित की हैं जो तकनीकी साक्ष्यों व स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जांच में जुटी हैं।

एसएसपी ने निर्देश दिया है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और जनपद में किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से समझौता न किया जाए।


आजमगढ़ पुलिस का संदेश साफ है — अपराधियों और असामाजिक तत्वों के लिए कोई रियायत नहीं; जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।
“कानून के खिलाफ चलने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, और कानून मानने वालों को मिलेगा पूरा संरक्षण।” — एसएसपी डॉ. अनिल कुमार