नकलविहीन और सुचिता पूर्ण परीक्षा ही हमारी प्राथमिकता— जिलाधिकारी

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 की तैयारियों पर कार्यशाला आयोजित
आजमगढ़,
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आज हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने परीक्षा की तैयारियों का खाका प्रस्तुत किया और सभी अधिकारियों को सख़्त लेकिन संतुलित दिशा-निर्देश दिए।
12 हजार अभ्यर्थियों के लिए 27 केंद्र
जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी।
-
प्रथम पाली: सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक
-
द्वितीय पाली: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक
कुल 27 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 12,000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 27 सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तथा महिला/पुरुष कांस्टेबलों की विशेष तैनाती की गई है।
सुरक्षा और पारदर्शिता के सख्त इंतज़ाम
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को पूरी सुचिता और गुणधर्मिता के साथ सम्पन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका सबसे अहम होगी।
-
प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए गए हैं।
-
परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटे पूर्व प्रवेश, और 45 मिनट पहले प्रवेश बंद।
-
केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से 3 घंटे पहले उपस्थित रहना होगा।
-
प्रश्नपत्र खोलने से लेकर सील करने तक की प्रक्रिया केवल शासन के निर्देशों के अनुसार होगी।
-
परीक्षार्थियों की तलाशी व बायोमेट्रिक जांच नियत एजेंसी द्वारा की जाएगी।
जिलाधिकारी के निर्देश
-
स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से एक दिन पूर्व आवंटित केंद्र का निरीक्षण करेंगे और परीक्षा दिवस पर निरंतर भ्रमणशील रहकर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट आवागमन के मार्ग और वैकल्पिक रास्तों की जानकारी पहले ही प्राप्त कर लें।
-
बाह्य व आंतरिक कक्ष निरीक्षकों की लिखित ड्यूटी समय से लगाई जाए, और रिज़र्व स्टाफ भी तैयार रखा जाए।
-
परीक्षा दिवस पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग को विशेष निर्देश दिए गए।
-
किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना मीडिया/सोशल मीडिया पर प्रसारित न करने की सख्त हिदायत दी गई।
जिलाधिकारी ने भरोसा जताया कि सभी विभागों और अधिकारियों के आपसी समन्वय से यह परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता, नकलविहीन वातावरण और सुचारु व्यवस्था के साथ सम्पन्न होगी। उन्होंने कहा—
“मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आपके सहयोग से परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।”
इस कार्यशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।