खेलों से निखरता है भविष्य, मजबूत होती है सोच — प्रीति उमर

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के उत्साह से गूंजा बड़हलगंज मिनी स्टेडियम, नगर पंचायत करेगी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान
बड़हलगंज।
उपनगर के मिनी ग्रामीण स्टेडियम में शनिवार का दिन जोश, उत्साह और उमंग से भरा रहा। मैदान में बच्चों की हंसी और कदमों की रफ्तार ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया। अवसर था — ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत बड़हलगंज की अध्यक्ष प्रीति उमर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रीति उमर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा — “बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी उतने ही जरूरी हैं। खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का निर्माण करते हैं।” उन्होंने बाल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिभा निखरती है, बल्कि गांव-गांव में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम के पश्चात चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे खेलों के प्रति और अधिक प्रेरित हों। उन्होंने कहा, “खेल भावना से ही समाज में स्वस्थ और ऊर्जावान पीढ़ी का निर्माण होता है।”
इस आयोजन में बड़हलगंज ब्लॉक के दस न्याय पंचायतों के 110 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने भाग लिया। मैदान में बच्चों के कौशल और समर्पण ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री रितेश राय ने किया।
इस अवसर पर एबीएसए मनोजीत राय, जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय राय, जिला संगठन मंत्री अभय राय, जनसेवा संस्था के महामंत्री संतोष जायसवाल, वरिष्ठ शिक्षक रामाश्रय तिवारी, श्रीप्रकाश राय, कुलदीप राय, रेखा गौतम, राकेश यादव, दीपक गौड़, राकेश राय, दीपक शर्मा, रामदास मद्धेशिया, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, अरविंद सिंह, प्रकांत उमर, आर.बी. यादव, अमरनाथ उमर, कृष्ण कुमार गुप्त, राजेश जायसवाल, सुरेश उमर, अमलेश कुमार, सोनू श्रीवास्तव, हिमांशु गौड़, विकास गौड़ और उमेश यादव समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर स्टेडियम तालियों और जयघोषों से गूंज उठा। बच्चों के चेहरों पर चमक और अभिभावकों की आंखों में गर्व — यही था इस आयोजन की असली सफलता।
-
“खेलों से ही होती है संपूर्ण शिक्षा की शुरुआत” — प्रीति उमर
-
नगर पंचायत बड़हलगंज देगी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट
-
110 विद्यालयों के छात्र खिलाड़ियों ने दिखाया खेल कौशल