पवहारी महाराज के गद्दी पर 'छाया कुंज' का भव्य लोकार्पण: जनसेवा व श्रद्धा का संगम

बड़हलगंज की चरण पादुका कुटी में नगर पंचायत की अनूठी पहल, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु छाया कुंज व वॉटर कूलर की सौगात
संवाददाता- शुभम शर्मा, बड़हलगंज, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बड़हलगंज (गोरखपुर)।
आस्था और जनकल्याण की मिसाल बनता चरण पादुका कुटी परिसर एक बार फिर ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बना, जब श्री श्री 108 अष्टम पवहारी श्री कौशलेंद्र दास जी महाराज ने गुरुवार को 'छाया कुंज' का लोकार्पण किया। नगर पंचायत द्वारा शिव मंदिर स्थित पवहारी महाराज की गद्दी पर निर्मित इस 'छाया कुंज' का उद्घाटन चिल्लूपार के लोकप्रिय विधायक राजेश त्रिपाठी और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पवहारी महाराज जी ने कहा,
"नगर पंचायत द्वारा चरण पादुका कुटी में जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं, वह प्रशासन की दूरदर्शिता और सेवा-भाव का प्रतीक हैं। छाया कुंज का निर्माण निश्चित ही श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है।"
रथ यात्रा मेला में बरसात से राहत दिलाएगा ‘छाया कुंज’
चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रथ यात्रा मेला के दौरान जब पवित्र समारोह के बीच अचानक बारिश होती थी, तब पवहारी महाराज को बांस-बल्लियों के सहारे पन्नी लगाकर स्वयं को भीगने से बचाना पड़ता था। यह दृश्य कई श्रद्धालुओं के हृदय को स्पर्श करता था। इसी व्यथा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत ने ‘छाया कुंज’ का निर्माण कराया, जिससे अब वर्षा या धूप से पूर्ण रूप से संरक्षण मिल सकेगा।
शुद्ध जल की सुविधा: श्रद्धालुओं के लिए वॉटर कूलर का भी हुआ लोकार्पण
श्रद्धालुओं की सुविधा को और सुदृढ़ करते हुए चरण पादुका कुटी परिसर में नगर पंचायत द्वारा वॉटर कूलर की स्थापना भी की गई। इस शीतल जल सेवा का लोकार्पण भी विधायक राजेश त्रिपाठी और चेयरमैन प्रीति उमर ने संयुक्त रूप से किया। महेश उमर ने बताया कि कुटी में प्रतिदिन आने वाले आगंतुकों की संख्या को देखते हुए शुद्ध और ठंडे पानी की आवश्यकता थी, जिसे अब नगर पंचायत ने सफलतापूर्वक पूरा कर दिया है।
जनप्रतिनिधियों ने जताई संतोष व सराहना
विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा,
"नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर व उनके प्रतिनिधि महेश उमर के मार्गदर्शन में नगर के हर वार्ड में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। यह लोकार्पण न सिर्फ विकास का उदाहरण है, बल्कि श्रद्धा और संवेदना का सुंदर समागम भी है।"
जनसमुदाय की मौजूदगी बनी साक्षी
इस पावन अवसर पर नगर के सम्मानित नागरिकों और भक्तगणों की भारी उपस्थिति देखी गई। समारोह में ईओ राम समुख, सभासद रवि साहनी, दीपक शर्मा, सूरज सोनकर, ऋषि चंद, स्वतंत्र सिंह, श्रीकांत सोनी, अष्टभुजा सिंह, अमरनाथ उमर, कृष्णा गुप्ता, राजेश जायसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, रमेश शाही, सुरेश उमर, अतुल शाही समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
'छाया कुंज' और 'वॉटर कूलर' जैसी सुविधाएं केवल ईंट और पत्थर की संरचनाएं नहीं, बल्कि जनसेवा, संवेदना और श्रद्धा के जीवंत प्रतीक हैं। चरण पादुका कुटी में हुआ यह कार्य निश्चित रूप से नगर के धार्मिक और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जिसकी गूंज समाज में लंबे समय तक सुनाई देती रहेगी।
???? यह आयोजन बड़हलगंज की धार्मिक चेतना और विकासशील सोच का सुंदर उदाहरण बनकर उभरा है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन सकता है।