वर्दी की आड़ में रौब! ट्रिपल स्टार और ‘ACP’ लिखी कार से मऊ में धौंस जमा रहा फर्जी अफसर गिरफ्तार, रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा निकला आरोपी

वर्दी की आड़ में रौब! ट्रिपल स्टार और ‘ACP’ लिखी कार से मऊ में धौंस जमा रहा फर्जी अफसर गिरफ्तार, रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा निकला आरोपी
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार सिंह

मऊ में पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को अधिकारी बताकर चेकिंग के नाम पर लोगों को डराने-धमकाने वाला एक फर्जी सीओ जनता की सतर्कता से पकड़ा गया। ट्रिपल स्टार लगी वर्दी और ‘ACP’ लिखी कार से घूम रहे युवक को लोगों ने शक होने पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में सामने आया कि आरोपी सिद्धार्थनगर का निवासी है और उसके पिता पुलिस विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। प्राथमिक जांच में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ भी पाया गया है।


मऊ।
पुलिस की वर्दी समाज में सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन जब इसी वर्दी का इस्तेमाल धौंस और भ्रम फैलाने के लिए किया जाए, तो यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। मऊ जनपद में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ट्रिपल स्टार लगी पुलिस वर्दी पहनकर और ‘ACP’ लिखी कार से घूमते हुए खुद को बड़ा अधिकारी बताकर चेकिंग के नाम पर लोगों पर रौब झाड़ रहा था।

स्थानीय लोगों को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान जब वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और उसकी बातें आपस में मेल नहीं खाईं, तो जनता ने साहस और समझदारी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जब गहन पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आ गया।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी सिद्धार्थनगर जनपद का निवासी है और उसके पिता पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात रह चुके हैं, जो पिछले वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए हैं। पिता के पद और पुलिस तंत्र की जानकारी का गलत फायदा उठाते हुए युवक ने खुद को अफसर दिखाने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक मेडिकल और व्यवहारिक जांच में युवक को मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया है। इसी वजह से वह खुद को पुलिस अधिकारी समझकर इस तरह की हरकतें कर रहा था। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उसने वर्दी, ट्रिपल स्टार और ‘ACP’ लिखी कार की व्यवस्था कैसे की और इस दौरान कहीं किसी से अवैध वसूली या दुर्व्यवहार तो नहीं किया।

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जनता की सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। समय रहते यदि लोग सजग न होते, तो यह फर्जी अफसर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

फिलहाल पुलिस युवक से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पुलिस की वर्दी और पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएं।