महाराजगंज में पूज्य भंते यशवर्धन जी की पुण्य स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित

महाराजगंज में पूज्य भंते यशवर्धन जी की पुण्य स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित

समता, करुणा और मानवता को समर्पित श्रद्धांजलि

अजय मिश्र | महराजगंज, आज़मगढ़

महाराजगंज।
समता, करुणा और मानव कल्याण के मार्ग पर समाज को दिशा देने वाले पूज्य भंते यशवर्धन जी की पुण्य स्मृति में 28 दिसंबर 2025 को सम्यक बुद्ध विहार एवं रविदास मंदिर, महाराजगंज में एक भव्य एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्ध अनुयायी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा वातावरण श्रद्धा, शांति और आत्मीयता से ओतप्रोत नजर आया।


दीपों की लौ में झलकी श्रद्धा और स्मृति

श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ भगवान बुद्ध, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस पावन कार्य को अध्यक्ष लवटूराम, उपाध्यक्ष श्रीमती मालती राव एवं प्रबंधक इंद्रजीत ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। दीपों की लौ के साथ ही उपस्थित जनसमूह ने पूज्य भंते यशवर्धन जी के विचारों और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण किया।


पुष्पांजलि, सेवा और संवेदना का अद्भुत संगम

दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर पूज्य भंते यशवर्धन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सेवा और मानवता के कार्यों के माध्यम से उनके विचारों को जीवंत किया गया

  • श्रद्धालुओं एवं अतिथियों को भोजन दान कराया गया

  • 70 जरूरतमंद लोगों को सम्मानपूर्वक कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके , यह सेवा कार्य उपस्थित लोगों के लिए भावनात्मक क्षण बन गया और समाज के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी दे गया।


स्मृति में समर्पण | अन्य पुण्यतिथियों का भी हुआ आयोजन

इस अवसर पर पूज्य भंते यशवर्धन जी की पुण्यतिथि के साथ-साथ समाजसेवी उदयराज मैनेजर एवं जयप्रकाश मौर्य की पुण्यतिथि भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई
कार्यक्रम में—

  • उदयराज मैनेजर के सुपुत्र प्रवीण कुमार

  • जयप्रकाश मौर्य के सुपुत्र डॉ. अविनाश मौर्य

विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों ने तन, मन और धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना की।


संचालन और सहभागिता | सामूहिक प्रयास की मिसाल

कार्यक्रम का सशक्त एवं अनुशासित संचालन राजेश कुमार द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन को गरिमा और क्रमबद्धता प्रदान की। इस अवसर पर कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिनमें— हरिकेश, ऑपरेटर सुरेश, रमेश, लालमन, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र, मुन्नीलाल, रामनरेश, सतिराम एवं सतवंत सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।


विचारों की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प

कुल मिलाकर, यह श्रद्धांजलि सभा केवल एक स्मृति आयोजन नहीं, बल्कि समता, बंधुत्व और मानव सेवा के मूल्यों को आगे बढ़ाने का सामूहिक संकल्प बनकर उभरी। पूज्य भंते यशवर्धन जी का जीवन और उनके विचार आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रहे हैं, और ऐसी सभाएं उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। निस्संदेह, महाराजगंज की यह श्रद्धांजलि सभा सामाजिक एकता, करुणा और सेवा भाव की एक प्रेरणादायक मिसाल बन गई, जो लंबे समय तक लोगों के मन में स्मरणीय रहेगी।