आजमगढ़ ने दी अपने प्रिय कप्तान को विदाई

आजमगढ़ ने दी अपने प्रिय कप्तान को विदाई

रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में भावुक माहौल, अधिकारियों ने माल्यार्पण कर दी सम्मानपूर्ण विदाई

  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार

आजमगढ़, 19 सितम्बर।
स्थानांतरण के बाद आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्री हेमराज मीना को आज रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस परिवार के बीच भावुक माहौल देखने को मिला।


समारोह का आयोजन

विदाई समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने एसएसपी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा उपस्थित सभी अधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी।


भावुकता और सम्मान का संगम

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने-अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि श्री मीना के नेतृत्व में पुलिसिंग को नई दिशा मिली। उनके कार्यकाल को कठोर अनुशासन, जनसंपर्क और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा।


जनता की सुरक्षा ही प्राथमिकता

एसएसपी हेमराज मीना ने भी इस अवसर पर अपने साथियों का आभार जताते हुए कहा कि—
“आज़मगढ़ की धरती ने हमेशा मुझे अपना माना। यहाँ की जनता की सेवा करने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। पुलिस परिवार के सहयोग से ही हम अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाए।”


विदाई समारोह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पुलिस परिवार और कप्तान के बीच आत्मीय संबंध का प्रतीक बन गया। आजमगढ़ पुलिस ने अपने प्रिय अधिकारी को भावभीनी विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।