पत्रकारिता जगत के प्रेरणास्रोत बसन्त कुमार पाण्डेय का निधन: आजमगढ़ में शोक की लहर
आजमगढ़। पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ स्तम्भ, ‘मानव सेवक’ साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक एवं सूचना विभाग से मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित पत्रकार श्री बसन्त कुमार पाण्डेय का 26 सितम्बर 2024 को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी विद्वत्ता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके समर्पण ने पत्रकारिता को एक नई दिशा दी थी।
उनके निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। आजमगढ़ के जिला सूचना कार्यालय में उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया। श्री पाण्डेय जी के असमय निधन पर समस्त पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस कठिन समय में सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को शांति और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति मिले। बसन्त कुमार पाण्डेय का योगदान और उनके विचार सदैव समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनका जाना पत्रकारिता के एक युग का अंत है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।