समाजवाद के सूर्य को नमन: नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर देशभर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, आज़मगढ़ में विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने परिवार संग केक काटकर किया स्मरण

समाजवाद के सूर्य को नमन: नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर देशभर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, आज़मगढ़ में विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने परिवार संग केक काटकर किया स्मरण
  • आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार सिंह

नेताजी की जयंती पर देश ने याद किए समाजवाद के पुरोधा

22 नवंबर—भारतीय राजनीति में समाजवादी विचारधारा का अथाह आकाश रचने वाले, पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव की जयंती आज पूरे देश में अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और भावनाओं के साथ मनाई गई। 1939 में उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले के सैफई गाँव में जन्मे नेताजी ने न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश की राजनीति को नई दिशा, नई सोच और नई ताक़त प्रदान की। उनका व्यक्तित्व सरल, संवेदनशील और संघर्षपूर्ण रहा—और यही कारण है कि करोड़ों लोग आज भी उन्हें “नेताजी” के नाम से स्नेह, आदर और अपनापन देते हैं।


प्रदेशभर में श्रद्धांजलियों का सिलसिला, मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया।
सैफई से लेकर लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और आज़मगढ़ तक समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन, रक्तदान शिविर, सेवा कार्य, भोजन वितरण और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया। हर जगह एक ही भाव उमड़ता दिखा—
“नेताजी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय के दीप्तिमान प्रतीक थे।”


आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नेताजी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी आज़मगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी विधायक डॉ. एच.एन. सिंह पटेल ने आज रामरती अस्पताल में अपनी पूरी परिवारिक टीम के साथ नेताजी को नमन किया। उन्होंने केक काटकर, पुष्प अर्पित कर और मौन श्रद्धांजलि देकर नेताजी की जयंती को एक भावनात्मक और गरिमामयी रूप दिया। विधायक ने कहा—

“नेताजी सिर्फ एक राजनेता नहीं थे, बल्कि संघर्ष की मिट्टी से उगे हुए ऐसे वटवृक्ष थे, जिनकी छाया में गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़े वर्गों ने सुकून पाया। हम उनके बताए रास्ते पर चलकर ही सच्चे अर्थों में उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं।”


कार्यकर्ताओं में दिखा भरपूर जोश और संकल्प

सगड़ी, मुबारकपुर, बिलरियागंज, लालगंज से लेकर पूरे जिले में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने नेताजी के आदर्शों को याद करते हुए शपथ ली कि वे—

  • समाजवाद की मूल भावना को जीवित रखेंगे,

  • सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे,

  • और जनता के अधिकारों व सम्मान के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे।

कई स्थानों पर बच्चों ने पोस्टर-मेकिंग और भाषण कार्यक्रम किए, युवाओं ने रक्तदान किया और महिलाएँ सेवा कार्यों में जुटीं—जो स्पष्ट संकेत देता है कि नेताजी की विचारधारा आज भी उतनी ही जीवंत है जितनी उनके जीवनकाल में।


नेताजी—एक नाम, एक सोच, एक युग

भारत की राजनीति में नेताजी का नाम हमेशा एक नयी ऊर्जा, नयी प्रेरणा और नयी दिशा के रूप में लिया जाएगा। उन्होंने सामाजिक न्याय की लौ को न सिर्फ प्रज्वलित किया, बल्कि उसे हर गाँव, हर कस्बे और हर ज़रूरतमंद के दिल तक पहुँचाया। उनकी जयंती पर देशवासियों का यह भावपूर्ण स्मरण बताता है— विचार मरते नहीं, लोग जाते हैं पर उनकी सोच पीढ़ियों को दिशा देती रहती है।


अंत में…

नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सादगी, संघर्ष, सामाजिक न्याय और जनसेवा से भरी हुई ज़िंदगी हमेशा अमर रहती है। आजमगढ़ से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश और देश भर में मनाई गई श्रद्धांजलि इस बात का प्रतीक है कि नेताजी का समाजवादी सूरज आज भी उतना ही तेजस्वी है।