गांगेपुर मठिया से सौहार्द Theater Group व डॉ. बी.आर. आंबेडकर युवा कमेटी द्वारा निकाली गई 45 किमी. की भव्य बाइक रैली, 400 बाइकों के साथ शोभा यात्रा रही आकर्षण का केंद्र

गांगेपुर मठिया, 14 अप्रैल — बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयंती के अवसर पर सौहार्द Theater Group और डॉ. बी.आर. आंबेडकर युवा कमेटी गांगेपुर मठिया के संयुक्त तत्वावधान में एक ऐतिहासिक और भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली लगभग 45 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए क्षेत्रभर में निकाली गई, जिसमें करीब 400 बाइकों ने हिस्सा लिया।
इस शोभायात्रा में करुणा के प्रतीक भगवान बुद्ध, ज्ञान के प्रतीक डॉ. बी.आर. आंबेडकर और संत रविदास जी की जीवंत झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। पात्रों के रूप में सजे कलाकारों ने जनता को सामाजिक समरसता, ज्ञान, करुणा और समानता का सशक्त संदेश दिया।
रैली के माध्यम से संविधान और बाबा साहब के विचारों को जनमानस तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। शोभायात्रा के दौरान “संविधान हमारा अधिकार है”, “जय भीम” और “समता, ममता, बंधुता” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान होता रहा। जगह-जगह लोगों ने रैली का स्वागत किया और बाबा साहब को नमन किया।
इस ऐतिहासिक आयोजन में हर वर्ग की भागीदारी रही— युवा, महिलाएं, पुरुष, किशोरियां, बच्चे और विभिन्न समुदायों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में समरसता व भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य समाज में सामाजिक न्याय, समानता और संविधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाना है। बाबा साहब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवा पीढ़ी को उनके योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे रैली शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।