रमजान व होली को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था की हुई समीक्षा

अजय मिश्र, महराजगंज आजमगढ़
रविवार को आगामी होली और रमजान के मद्देनजर स्थानीय थाना परिसर में उपजिलाधिकारी सगड़ी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, नगर पंचायत महराजगंज के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुनील जायसवाल व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया| बैठक का उद्देश्य दोनों त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना था| उपजिलाधिकारी ने सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की जानकारी दी तथा सुरक्षित, शांति तथा सौहार्द पूर्वक त्यौहार मानाने की अपील की | उन्होंने उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि जिले में बीएनएस धारा 161 लागू कर दी गयी है |
बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा |सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और गश्त भी तेज की जाएगी|दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी समुदायों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की गई| उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी विवाद की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें| होली के अवसर पर रंग खेलने और जुलूस निकालने को लेकर यातायात प्रबंधन की भी विशेष योजना बनाई गई | पुलिस को प्रमुख मार्गों पर तैनात किया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की असुविधा न हो |रमजान के दौरान मस्जिदों में इबादत के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी | होली पर किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस चौकसी बढ़ाएगी| प्रशासन ने स्पष्ट किया कि होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे त्योहारों को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं |समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता जाहिर की | इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और त्योहारों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है |स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के सहयोग से निश्चित रूप से होली और रमजान का यह समय खुशी और भाईचारे के साथ संपन्न होगा |